Cg District Court Dhamtari Vacancy 2024 / छ.ग. जिला न्यायालय धमतरी में निकली भृत्य और सहायक ग्रेड 03 पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जिला धमतरी (छ.ग.)

CG district court dhamtari vacancy –आपको बताना चाहेंगे कि कुटुम्ब न्यायालय, धमतरी (छ.ग.) की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड 03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, सेल अमीन) तथा चतुर्थ श्रेणी संवर्ग अंतर्गत भृत्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है, इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते है, भर्ती संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है।

 

आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 04/05/2024

आवेदन की अंतिम तिथि- 03/06/2024 तक

आवेदन प्रक्रिया / Application process –

Offline कार्यालय में उपस्थित होकर जमा किये जा सकते है।

 

रिक्त पदों का विवरण | Vacant Post Details

Post NameNumber of vacancies
सहायक ग्रेड 0302
भृत्य01
Total post03

 

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification- 

(1) सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, सेल अमीन के लिए :-

शैक्षणिक योग्यता :-

(1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।

(2) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण।

(3) कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।

(4) यह अपेक्षित है कि उम्मीद्वार को छत्तीसगढ़ी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिये।

(2) “भृत्य” पद के लिए:-

शैक्षणिक योग्यता :-

(1) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।

(2) यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा || Age Limits-

प्रत्येक वे अभ्यर्थी पात्र होगें, जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ०ग० के स्थानीय/ मूल निवार्सी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।

वेतन की जानकारी | Salary Details-

Post NameSalary
सहायक ग्रेड 03Level-04 (19500-62000)
भृत्यLevel-01 (15600-49400)

 

आवेदन कैसे करे | How To Apply-

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न Application Formate में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनांक 03/06/2024 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे लिफ में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय धमतरी छ०ग० में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेंगे।

नोट- पंजीकृत डाक / स्पीड / रजिस्टर्ड पोस्ट/कोरियर / ई-मेल/ फैक्स या अन्य त्वरित माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

IMPORTANT LINKS-

Notification & ApplicationDownload
Official WebsiteClick Here
Join WhatApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
YouTube ChannelClick Here

 

निचे दिए गए Social Media की सहायता से इस Post को अन्य छात्रों तक Share ज़रूर करें..Share

Join WhatsApp

Latest Govt Job news and Eductional News

Leave a comment