Mahtari Vandana Yojna 2024, ऑनलाइन फॉर्म भरे, महतारी वंदन योजना सम्पूर्ण दिशा निर्देश जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahtari vandana yojna 2024- महतारी वंदन योजना

Mahtari vandana yojna 2024- महतारी वंदन योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा Complete Guidelines (दिशा निर्देश) जारी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत पत्र विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये महीना और इसी तरह सालाना 12000 रुपये मातृशक्तियो को आर्थिक सहायता के रूप में लाभ दिया जाएगा।

     इस संबंध में पात्रता / अपात्रता की शर्तें, दस्तावेज, फॉर्म भरने की प्रक्रिया etc.. और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे इस लेख ले माध्यम से आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 05/02/2024

आवेदन की अंतिम तिथि– 20/02/2024

महतारी वंदन योजना ?

महतारी वंदन योजना को महतारी वंदना योजना के नाम से भी जाना जाता है, यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू किया गया है।

महतारी वंदन योजना की पात्रता (Eligibility for Mahtari Vandan Yojana):-

महतारी वंदन योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है-

1) विवाहित महिला, जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।

2) आवेदन के calendar वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।

3) विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए Eligible होंगी।

महतारी वंदन योजना की अपात्रता (Ineligibility of Mahatari Vandan Yojana):-

महतारी वंदन योजना की अपात्रता कुछ इस प्रकार है-

1) जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।

2) जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग / उपक्रम / मण्डल / स्थानीय निकाय में स्थायी / अस्थायी/ संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी / कर्मचारी हो।

3) जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हो।

4) जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।

आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज(Required documents to be attached with the application):-

1) स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज़ फोटो।

2) स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज़। (निवास प्रमाण-पत्र / राशन कार्ड / मतदाता पहचान-पत्र)।

3) स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड।

4) स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड। (यदि हो तो)

5) विवाह का प्रमाण-पत्र / ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायो द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र ।

आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज (Required documents to be attached with the application):-

1) विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र ।

2) परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी / वार्ड / ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।

3) जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वी या 12 वी की अंकसूची / स्थानांतरण प्रमाण पत्र/पैन कार्ड / मतदाता परिचय-पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस। (कोई एक)

4) पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति ।

5) स्व-घोषणा पत्र / शपथ-पत्र ।

हितग्राही को दी जाने वाली सहायता (assistance given to the beneficiary):-

1) पात्र महिला को रूपये 1000/- प्रतिमाह का भुगतान DBT के माध्यम से।

2) सामाजिक सहायता कार्यक्रम/विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को रू. 1000/- से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान।

आवेदन कैसे करे (How to apply):-

योजना अंतर्गत फॉर्म भरने के बहुत सारे माध्यम है-

1) योजना के ऑनलाईन पोर्टल (https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in)

तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन निम्नानुसार माध्यमों से भरे जा सकेंगे

2) आंगनवाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से।

3) ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से।

4) बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से।

5) आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

6) नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से।

इस योजना के पंजीयन हेतु फॉर्म का प्रारूप इस प्रकार है:-

इस योजना हेतु स्वघोषणा शपथ पत्र प्रारूप कुछ इस प्रकार है:-

आवेदन करने की प्रक्रिया (Application Process):-

1) आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।

2) आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय / आंगनबाड़ी केन्द्र / परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे।

3) प्राप्त आवेदनो की प्रविष्टि ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय / आंगनबाड़ी केन्द्र / परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जायेगी।

4) प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जायेगी, यह पावती पोर्टल ऐप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी।

यह थे महतारी वंदन योजना की दिशा निर्देश, उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आपको complete समझ मे आ गई होगी कि इसके दिशा निर्देश क्या क्या फॉर्म भरने के लिए।

जय हिन्द, जय जोहार, जय छत्तीसगढ़

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे Students के लिए Good News-

CG Vyapam मछली पालन विभाग में आई मत्स्य निरीक्षक की भर्ती अभी आवेदन करें- Apply

IMPORTANT LINKS-

Application status checkClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
YouTube ChannelClick Here
Application FormDownload
Affidavit Download

निचे दिए गए Social Media की सहायता से इस Post को अन्य छात्रों तक Share ज़रूर करें..Share

Leave a comment