CG B.Ed Waiting List 2023 | बीएड प्रतीक्षा सूची जारी | BEd & D.El.Ed New Schedule

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

B.Ed / D.El.Ed / BA. B.Ed & Bsc B.ed पाठ्यक्रम 2023-24 अंतिम चरण आबंटन प्रक्रिया में संशोधन की सूचना

B.Ed / D.El.Ed / B.A B.Ed & Bsc B.Ed सभी condidate के लिए Good News- अब जिसकी भी id active हो या inactive सभी condidate कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते है, और जिस कॉलेज में vacant seats बचे हुए है उसका फिर से एक बार निःशुल्क चयन करने का मौका दिया गया है। सभी अभ्यर्थी अब अपने मनचाहे कॉलेज का selection कर सकते है और कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर एडमिशन ले सकते है। आगे जो भी प्रक्रिया होने वाली है उसकी जानकारी इस लेख में दी गयी है।

B.Ed & D.El.Ed की प्रतीक्षा सूची अब 19 december को जारी होगी-

प्रदेश में बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। खाली सीटों के लिए अब 19 दिसंबर को प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।

          इस संबंध में एससीईआरटी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत अब जिन अभ्यर्थियों का आईडी एक्टिव है वे निशुल्क पंजीयन और विकल्प दे सकते हैं। इसी तरह जिन अभ्यर्थियों का आईडी एक्टिव नहीं है वे भी फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस बार आवेदकों को किसी एक कॉलेज के लिए विकल्प देना होगा। इसके तहत 14 से 16 तक विकल्प फार्म भरे जाएंगे। इसी तरह 19 दिसंबर को वेटिंग लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार फिर संबंधित कॉलेजों में एडमिशन दिए जाएंगे।

B.Ed & D.El.Ed Vacant Seats –

बीएड व डीएलएड में प्रवेश की जानकारी संबंधित कॉलेजों को 22 दिसंबर तक अपडेट करनी होगी। गौरतलब है कि यह अंतिम चरण की काउंसिलिंग है। राज्य में बीएड की 14400 और डीएलएड की करीब 6600 सीटें हैं। बीएड में करीब हजार और डीएलएड में 400 सीटें खाली है। काउंसिलिंग से संबंधित विस्तृत जानकारी SCERT वेबसाइट  पर जारी की गई है।

बीएड और डीएलएड प्रतीक्षा सूची के लिए बीएड में 1100 सीटें अभी भी रिक्त है और डीएलएड में 400 सीटें रिक्त बची हुई है। vacant seat pdf link नीचे कॉलम में है।

COURSE NAMEVACANT SEATS PDF
B.EdDownload
D.El.EdDownload

CG B.Ed & D.El.Ed New Changed Schedule-

B.Ed & D.El.Ed की कॉउंसलिंग प्रक्रिया अब इस प्रकार होगी-

1. द्वितीय चरण के चौथी सूची के बाद शेष रिक्त सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची जारी किया जाना है। प्रतीक्षा सूची के लिए जिन अभ्यर्थियों का Id Active है उन्हें निःशुल्क अपना विकल्प पुनः देना अनिवार्य होगा। विकल्प पुनः देने के लिए उन्हें पुनः निशुल्क पंजीयन करना आवश्यक होगा। विकल्प किसी एक महाविद्यालय का ही देना होगा।

2. इस प्रतीक्षा सूची के लिए जिन अभ्यर्थियों का Login Id Active नहीं है वे भी पुनः पंजीयन कर सकते है। इन अभ्यर्थियों के द्वारा पूर्व में दिये गये समस्त महाविद्यालयों के विकल्प को निरस्त कर दिया गया है। अब यदि वे प्रवेश प्रक्रिया में पुनः शामिल होना चाहते है तो उन्हें निर्धारित तिथि में पुनः निःशुल्क पंजीयन कर किसी एक महाविद्यालय का विकल्प देना होगा।

3. इस चरण में जिन्होंने अब तक अपना डी.एल.एड./बी.एड./बी.ए.बी.एड. / बी.एस.सी.बी.एड. आबंटन प्रक्रिया में पंजीयन नहीं कराया है एवं महाविद्यालयों में प्रवेश ले चुके है वे सम्मिलित नहीं हो सकते हैं।

4. अभ्यर्थी महाविद्यालय का विकल्प चुनने से पहले चिप्स के SCERT में रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त करें।

5. महाविद्यालयवार प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थी के प्री. परीक्षा 2023 के प्राप्तांक व अभ्यर्थियों के विकल्प के आधार पर जारी किया जायेगा। प्रतीक्षा सूची में अभ्यर्थी का नाम एक ही महाविद्यालय में आयेगा।

6. एक निर्धारित तिथि में महाविद्यालय अपने लॉगइन में तथा अभ्यर्थी अपने लॉगइन व चिप्स के वेबसाइट में प्रतीक्षा सूची में देख सकते है।

7. इसके पश्चात् महाविद्यालय आरक्षणवार रिक्त सीटों के अनुसार चयन सूची बनायेंगे। महाविद्यालय चयन सूची बनाते समय प्रवेश नियम में उल्लेखित आरक्षण प्रावधान छत्तीसगढ़ प्रवेश नियम 2006 के नियम 9 एवं 10 का अवलोकन कर लेवें।

8. महाविद्यालय को प्राप्त आवेदन के आधार पर निर्धारित तिथि को चयन सूची जारी करना आवश्यक होगा। चयन सूची में अभ्यर्थी के वर्ग एवं संवर्ग की जानकारी अंकित करनी होगी। महाविद्यालय को निर्धारित तिथि में सूचना पटल पर चयन सूची आवश्यक होगा। महाविद्यालय को सूचना पटल पर चयन सूची जारी किया है इ विडियो एवं फोटोग्राफ रखना होगा

9. जिस महाविद्यालय के लिए अभ्यर्थी का नाम प्रतीक्षा सूची में आया है उस महाविद्यालय में चयन सूची जारी होने के निर्धारित तिथि व समय में अभ्यर्थी को आवश्यक दस्तावेज व निर्धारित प्रवेश शुल्क के साथ उपस्थित होना होगा। महाविद्यालय उपस्थित अभ्यर्थियों से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न करायेंगे। यदि निर्धारित समय व तिथि में अभ्यर्थी उपस्थित नही होगे तो महाविद्यालय अगले क्रम में छात्रों को प्रवेश दे सकेगे। प्रवेश प्रक्रिया का विडियो एंव फोटोग्राफ के रूप में प्रमाण रखना होगा।

10. महाविद्यालय प्रवेश लेने के पूर्व निम्नलिखित दस्तावेजों का परीक्षण करें –

1. स्नातक / स्नातकोतर की अंकसूची।
ii. यदि आरक्षित वर्ग का अभ्यर्थी है तो जाति प्रमाण पत्र
iii. छ.ग. का अभ्यर्थी है तो निवास प्रमाण पत्र
iv. जन्म प्रमाण पत्र (10वीं का अंकसूची)
v. प्री परीक्षा का अंकसूची
vi. काउसंलिंग प्रपत्र

11. ऑनलाइन अपडेट करने के बाद ही अभ्यर्थी का आबंटन पत्र जारी होगा।

12. चयन सूची बनाते समय आरक्षण नियम का पालन करें। यदि अनारक्षित वर्ग की सीटें रिक्त है तो पहले अनारक्षित अर्थात मेरिट क्रम से सीट्स आबंटित करें। इसके बाद आरक्षित वर्ग के सीटों का चयन सूची बनायेगे। ST छात्र नही मिलने पर पहले SC फिर OBC फिर अनारक्षित वर्ग में सीट्स परिवर्तन करें। इसी प्रकार अन्य वर्ग के सीटों को भी परिवर्तन कर सकते है।

13. मेरिट अतिक्रमण की शिकायत होने पर संबंधित महाविद्यालय के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रतीक्षा सूची से प्रवेश उक्त महाविद्यालय के लिए निरस्त भी किया जा सकेगा। परिषद् में शिकायत करते समय आवश्यक दस्तावेज प्रमाण आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

14. शेष नियम शर्ते पूर्ववत ही रहेंगे।

अगर वीडियो के माध्यम से ये सभी जानकारी पाना चाहते है तो YouTube पर search करे (Education Adda 99) इस चंनेल पर सभी अपडेट वीडियो के माध्यम से दी जाती है।

बीएड & डीएलएड महाविद्यालयो में फीस की जानकारी देखे

COURSEFEE PDF
बी.एड. महाविद्यालय – फीस की जानकारी – भाग-1DOWNLOAD
बी.एड. महाविद्यालय – फीस की जानकारी – भाग-2DOWNLOAD
निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित डी.एल.एड. पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 का अंतरिम प्रवेश शुल्कDOWNLOAD

Allotment Letter Download Link- Click Here

IMPORTANT LINKS-

New ScheduleClick Here
Cut Off ListClick Here
Join WhatApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
YouTube ChannelClick Here

 

B.Ed & D.EL.ED Vacant Seats- Click Here

निचे दिए गए Social Media की सहायता से इस Post को अन्य छात्रों तक Share ज़रूर करें..Share

Join WhatsApp

Latest Govt Job news and Eductional News

Leave a comment